
Ranchi: जज मौत मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इसमें दो को हत्या के मामले में आरोपित किया गया है. सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में ऑटो रिक्शा के ड्राइवर और हेल्पर पर हत्या के लिए आरोपित किया गया है.
ड्राइवर लखन वर्मा और हेल्पर राहुल वर्मा को धनबाद मे 28 जुलाई को 49 वर्षीय जज उत्तम आनंद को तीन पहिया वाहन से कुचलने की घटना के अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. घटना के सीसीटीवी फुटेज में यह पता चला था कि यह मामला हिट एंड उन की घटना से कहीं अधिक है.
धनबाद के जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की 28 जुलाई को उस वक्त मौत हो गई थी, जब एक ऑटोरिक्शा ने सुबह की वॉक के दौरान उन्हें टक्कर मार दी थी. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक मौके से भाग गया था.
CBI की जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपी लखन एवं राहुल वर्मा ने घटना को अंजाम देने से पूर्व रात में ही रेलवे कांट्रेक्टर पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल की चोरी की और चोरी किए गए तीनों मोबाइल से वह लगातार बात भी कर रहे थे. यह अलग बात है कि उन्होंने चोरी के मोबाइल में अपना सिम इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें – 1000 करोड़ रुपये पूंजी वाली कंपनी होगी झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड