
Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के ठीक सामने खड़ी बाइक से बैट्री की चोरी करते हुए बाइक मालिक ने अन्य लोगों के सहयोग से चोर राहूल तंतुबाइ को धर-दबोचा. इसके बाद उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया.
बैंक में गये थे मुनीलाल
उलीडीह रिपीट कॉलोनी केरहने वाले मुनीलाल सिंह स्टैंट बैंक में अपने निजी कार्य से गये हुए थे. जब वे बैंक से काम निबटाकर लौटे, तब देखा कि उनकी बाइक से बैट्री की चोरी की जा रही है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के अन्य लोगों को दी. उसके बाद चोर को खदेड़कर धर-दबोचा गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी की बैट्री को भी बरामद किया है. उसके खिलाफ उलीडीह थाने में एक मामला दर्ज करके पुलिस ने सोमवार को राहूल तंतुबाइ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिष्टूपुर में डकैती की योजना बनाते विपुल कर्मकार पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार