
Ranchi: झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का गुरुवार को नई दिल्ली एम्स में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ. एम्स के डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वित्त मंत्री दिल्ली में हैं और कल शाम उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. आज उनका सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. इस मौके पर उनके पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव, पुत्री निशा उरांव और उनके निजी सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे.

आलोक दूबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन चार दिनों में डा उरांव पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे और वापस रांची लौटेंगे.
इसे भी पढ़ें: खतियानी जोहार यात्रा का उद्देश्य झारखंडी स्मिता और स्वाभिमान से जुड़ा है: हफीजुल हसन