
Giridih : संयुक्त किसान मोर्चा आहुत भारत बंद के समर्थन में रविवार की शाम बगैर इजाजत मशाल जुलूस निकालने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गिरिडीह नगर थाना में आप, कांग्रेस और जेएमएम जिलाध्यक्ष के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत सोमवार की सुबह केस दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि सदर डीएसपी संजय राणा ने करते के हुए बताया कि बगैर सूचना दिए तीनों दलों ने बंद को लेकर शहर में मशाल जुलूस निकाला. जिसमें काफी संख्या में तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. यह आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ेंःबंद के समर्थन में गिरिडीह में झामुमो ने रोकी ट्रेन, सड़क पर उतरे कांग्रेसी