
Ranchi : मंडल कारा गुमला में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व उसके साथियों की जेल में शराब पार्टी करने के मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. इस मामले की जांच गुमला उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, गुमला एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०), गुमला द्वारा संयुक्त रूप से करायी गयी है. जांच के बाद गुमला के मंडल कारा अधीक्षक सुनील कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने की विभाग से अनुशंसा की गयी है.
Slide content
Slide content
इसके अलावा कौलेश्वर राम पासवान सहायक कारापाल (प्रभारी कारापाल), मंडल कारा, गुमला को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें :BJP को राज्य में झारखंड में गति शक्ति योजना के साकार होने पर शंका
गुमला मंडल कारा के उच्च कक्षपाल मोहरा सांगा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा उपेन्द्र राय दफा इचार्ज, मंडल कारा, गुमला को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, 4551 नए मामले आए सामने , पटना में 1218 केस मिले
साथ ही मुन्ना साह, कक्षपाल मंडल कारा गुमला को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुरू करने का निर्णय लिया गया है.
भारकुश लकड़ा एवं वाल्टर केरकेट्टा भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल, मंडल कारा, गुमला का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कुख्यात बंदी सुजीत सिन्हा का प्रशासनिक आधार पर केन्द्रीय कारा, दुमका में स्थानान्तरण किया गया है.
इसे भी पढ़ें :मंत्री रामेश्वर उरांव ने की स्कूलों को खोले जाने की वकालत, कहा- बच्चों की पढ़ाई न हो बर्बाद