
Dhanbaad: डीवीसी के द्वारा जीबीवीएनएल पर बकाये के भुगतान को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इसके साथ ही जेबीवीएनएल अब बिजली की चोरी को लेकर सख्त हो गया है. ताजा मामले में धनबाद के बाघमारा विधुत बिभाग के कनीय अभियंता देवीलाल सोरेन के लिखित शिकायत पर विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार बाघमारा के प्राचार्य सुनील कुमार साहू समेत 7 लोगों पर अवैध तरीके से बिजली चोरी के खिलाफ बाघमारा थाने में खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें- दोस्त की बहन की शादी से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
बिजली चोरी को लेकर चला था छापेमारी अभियान
विद्युत विभाग की कनीय अभियंता की टीम ने धनबाद के बाघमारा बाजार, बंगालीपाड़ा, रथटाड़,बड़ा पांडेडीह में अवैध तरीके से विधुत चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया था. छापेमारी में बाघमारा कॉलेज बाघमारा में चोरी से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया. जिसको लेकर कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया हे. इसके साथ ही वैजनाथ यादव, राम विषटू, वैजनाथ प्रसाद, विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू, महेंद्र कुमार को भी बिजली की चोरी करते हुए पाया गया था. इन सभी पर मामला दर्ज करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी दूतावास पर हमले के लिए ट्रंप ने ईरान को चेताया, अमेरिकी नागरिक की मौत पर होगी सैन्य कार्रवाई