
Deoghar: कार सवार चार बदमाशों द्वारा बुधवार की शाम 5 बजे के आसपास एक यात्री का बैग लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीरपैंती बाराटांड़ भागलपुर निवासी पटवारी किस्कू देर शाम नगर थाना में शिकायत देने पहुंचा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड को केंद्र ने फिर दिया बड़ा झटका, राज्य के खाते से RBI ने फिर काटे 714 करोड़
उसने बताया कि वह एर्नाकुलम से काम कर बुधवार की शाम को ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरा जहां एक कार पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें ले जाने की बात कह कर कार में बैठा लिया और बायपास रोड में कहीं पर उसे कुछ काम होने की बात उतारकर थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर फरार हो गये.
इसके बाद पीड़ित मामले की शिकायत देने 30 रुपये ऑटो किराया अदा कर नगर थाना पहुंचा. यात्री के बैग में मोबाइल फोन, 7 हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मैट्रिक व इंटर मूल प्रमाण पत्र आदि थे.
उसने बताया कि बदमाश जो एटीएम कार्ड लेकर फरार हुए हैं, उस खाते में 30 हजार रुपये जमा हैं. वह एर्नाकुलम में मजदूरी कर बुधवार को घर जाने के लिए ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरा था. खबर लिखे जाने नगर थाना पुलिस मामले को जसीडीह थाने का मामला बता कर जसीडीह में शिकायत देने की बात कह रही थी.
वहीं कुछ उसे आर्थिक सहायता देकर पुलिस के सहयोग से गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था में लगे हुए थे.