
Chandil : घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे के आसपास टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्च पथ-33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार ने एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना में कार का चालक और उसमें सवार पति, पत्नी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को चौका पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने सड़क के बीच से हटा कर किनारे कर दिया है. जानकारी अनुसार कार में सवार परिवार रामगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर ओडिशा के रायरंगपुर लौट रहे थे. रास्ते में चालक को कार चलाते वक्त झपकी आ गई और कार जमशेदपुर की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. घायलों की पहचान ओडिशा के रायरंगपुर निवासी मनोज अग्रवाल, ललिता अग्रवाल और नमन अग्रवाल के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें – इंदिरा आवास योजना : घर नहीं बनाने वाले 12139 लाभुकों से वसूल की जायेगी राशि