
Jamdhedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जी टाउन मैदान के पास एक कार और बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के अगले हिस्से में जा घुसी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों मे जुगसलाई मिल्लत नगर निवासी 14 वर्षीय समीर खान और उसका साथी रेहान गद्दी शामिल है. समीर का इलाज टीएमएच में चल रहा है जबकि रेहान को हल्की चोट आने के बाद परिजन उसे घर ले गए. इधर पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि समीर और रेहान जुगसलाई से बिष्टुपुर नटराज बिल्डिंग के पास किसी काम से आ रहे थे तभी जी टाउन मैदान के पास उनकी बाइक कार से टकरा गई.