
Chaibasa: सारंडा वन क्षेत्र के जराईकेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने केन बम बरामद किया. जानकारी के अनुसार यह बम नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के उद्वेश्य से लगाया गया था. जिसे बीडीडीएस की टीम ने नष्ट कर दिया.
इसे भी पढ़ें:छह टन कोयला व दो ट्रैक्टरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला बम:


पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चाईबासा पुलिस एवं सीआररपीएफ 174 बटालियन के द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत दीघा कैम्प से लगभग 2 किमी दूर चिरूबेड़ा जंगल में कच्चे रास्ते में सुरक्षा बलों ने लगभग 5 किग्रा के आईईडी (केन बम) को बरामद किया.




इसे भी पढ़ें:डेढ़ लाख की ठगी के मामले में जामताड़ा से दो गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि इस कच्चे रास्ते का उपयोग ग्रामीणों के द्वारा आवागमन के लिए किया जाता है. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं सीएलए एक्ट के सुसंगत धाराओं के अधीन जराईकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Glacier Burst: अब तक 10 शव मिले, सौ से अधिक लोग लापता, देखें वीडियो