
Ranchi : अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने को छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) रांची ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि टीम की कमान एजी, झारखंड के राष्ट्रीय प्लेयर सोमरा मुंडा को सौंपी गयी है. वहीं, उपकप्तान पवन नायक को बनाया गया है. रांची का पहला मैच 3 दिसंबर को गुमला के साथ खेला जायेगा. यह मैच लोहरदगा के नदिया स्कूल में खेला जायेगा. जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश कर जायेगी.
टीम इस प्रकार है
सोमरा मुंडा (कप्तान), पवन नायक (उप कप्तान), रेमंड, जीवन मुंडा, बिमल केरकट्टा, रोनी, सुशील कच्छप, नितेश कुमार, विवेक कुजूर, दिनेश, आशीष कुमार, उपेंद्र हजाम, अश्विन पूर्ती, रोहन कच्छप, पारस, कृतिमय, डेविड, रोहित तिग्गा, अगमलाल मुंडा, शंकर उरांव, बबलू कच्छप, अंकित होरो, अब्दुल मुकसीद, दिली उरांव, अमित नायक. कोच आरके सेनापति और मैनेजर लाल आरएनए शाहदेव हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में किसानों के लंबित 811 करोड़ के दावे का भुगतान करेंगी इंश्योरेंस कंपनियां