
Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा के एक घर में घुसकर करीब दर्जन भर अपराधियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर सामानों की चोरी कर ली गई. वहीं घर में तोड़-फोड़ भी की गयी. अपराधियों ने मास्क और टोपी से अपना मुंह ढंक रखा था. इस घटना में घर मालिक गिरिजा प्रसाद सिंह सरदार ने दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना में घर मालिक को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. उनके मुताबिक रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच घटना घटी. अपराधी गेट का ताला तोड़ भीतर घुसे. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. फिर घर में घुसकर गीजर के रिमोट की चोरी करते हुए तोड़-फोड़ की. इस दौरान कई भी सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. घटना के बाद थाना घर मालिक ने थाना में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस तरह की घटना से पीड़ित परिवार के साथ पास-पड़ोस के लोगो में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur crime : लड़की भगाने के मामले में मटका गिरफ्तार, बाजार से लौट रही युवती से छेडख़ानी, दहेज की खातिर महिला से मारपीट