
Ranchi: राजधानी रांची के सिकिदिरी थाना इलाके में आज छात्रों से भरी बस पलट गई. यह सभी छात्र हुंडरू फॉल घूमने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार के गया जिले से आए थे. बस पलटने से करीब 20 छात्र घायल हो गए हैं, जिनमें 5 छात्रों की गंभीर चोटें आई है. गंभीर छात्रों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सिकिदिरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल सभी छात्रों को थाने लाया और वहीं पर स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज किया.
इसे भी पढ़ें: पलामू : कुख्यात राजू तिर्की गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार, चार पिस्टल और 5 गोलियां बरामद
