
Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में रंजीत सिंह उर्फ चंडी की हत्या खैनी मांगनेको लेकर विवाद में हुयी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चट्टान को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि उसने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुये घटना के के कारणों की जानकारी दी है. माना जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार को मामले का आधिकारिक तौर पर खुलासा करेगी. जानकारी के मुताबिक चट्टान ने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालत में था.उसी दौरान उसने रंजीत को अपने पास आते देखा. उसने रंजीत से खैनी मांगी. इस पर रंजीत उस पर भड़क गया. इससे दोनों के बीच विवाद हो गया. तभी उसने रंजीत को दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. उसी दौरान चट्टाने पास रखे पत्थर से रंजीत के सर पर दे मारा इससे रंजीत वहीं पर ढेर हो गया हालांकि आरोपी ने इससे पहले रंजीत उर्फ चंडी से किसी भी तरह की जान पहचान होने से इनकार किया है मालूम हो कि बीते दिनों बर्मामइंस
ट्यूब कंपनी गेट के पास हरिजन बस्ती में रंजीत सिंह उर्फ चंडी का पुलिस ने शव बरामद किया था. उसका सिर कुचला हुआ पाया गया था. घटना के बाद से ही पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी हुई थी