
Giridih: गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी के गरहाटांड के समीप रेलवे पुल नदी में एक व्यक्ति का शव शुक्रवार की सुबह तैरता हुआ मिला. मार्निंगवाक के दौरान ग्रामीणों को नदी में तैरता हुआ मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुशार मृतक की पहचान शहर के बरगंडा निवासी के रूप में किया गया है. मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. आधार कार्ड भींग जाने की वजह से नाम स्पष्ट रूप पढ़ा नहीं जा रहा है. वैसे ये स्पष्ट नहीं हुआ है की मृतक रेलवे पुल क्यों गया हुआ था. मौके पर बड़ी संख्या लोग जुटे रहे.
इसे भी पढ़ेंःटीपीसी ने एक बार फिर कहा- प्रेम सागर मुंडा की हत्या और बबलू मुंडा पर हमले में हमारा हाथ नहीं