
Ranchi:हिंदपीढ़ी मोहल्ले में रविवार को हुई गोलीबारी में एक महिला घायल हुई है. गंभीर रूप घायल महिला को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि महिला पर गोलीबारी करने के बाद हमला करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. घर से संदेहास्पद स्थित में फांसी से लटका हुआ युवक का शव मिला है.
इसे भी पढ़ें :बिहार चुनाव : पीएम मोदी की चार रैलियां आज, तेजस्वी यादव ने दागे 11 सवाल
महिला के साथ देवर के रूप में रहता था अखलाक


मृतक का नाम अखलाक अहमद उर्फ मोहम्मद राजू है . मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक का 15 साल से महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था. ये दोनों देवर- भाभी के रूप में पिछले कई वर्षों से साथ रह रहे थे. महिला को 3 से 4 गोली लगने की सूचना मिली है. महिला गंभीर रूप से हुई घायल हुई है. हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.


इसे भी पढ़ें :नसीरुद्दीन शाह, जावेद अख्तर, प्रशांत भूषण समेत 130 हस्तियों ने फ्रांस हमलों के विरोध में बयान जारी किया
परिजन बोले, अखलाक की हत्या के बाद महिला को मारी गयी गोलियां
युवक की मौत को परिजन आत्महत्या को संदेहास्पद बता रहे. वे युवक की हत्या के बाद महिला को गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर. वहीं युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने महिला के घर में तोड़फोड़ भी की.
इसे भी पढ़ें :सजा काट रहे ये कैदी यूं धो रहे अपने गुनाह के दाग, जेल में सहबंदियों को पढ़ा रहे कानून का पाठ