
Ranchi: टाटा लीज क्षेत्र के अंतर्गत बिल्डिंग बाइलॉज-2016 में संशोधन किया जा सकता है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने इसकी अनुशंसा सरकार से की है और इसमें आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध नगर विकास विभाग से किया है. टाटा लीज एरिया के छोटे-छोटे प्लॉट क्षेत्रों में 2007 का बॉयलाज अधिक सही इसी वजह को बताकर संशोधन करने को कहा गया है. दरअसल, सरकार के निर्देश पर बिल्डिंब बॉयलॉज 2016 के नियमों के अंतर्गत जमशेदपुर शहर के संदर्भ में जिला दंडाधिकारी एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट 2019 में ही उपायुक्त को सौंपी थी. जांच प्रतिवेदन में बिल्डिंग बॉयलॉज 2016 की कंडिका-2,8 एवं 9 पर जमशेदपुर शहर के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधा यथा व्यवसायिक क्षेत्र,स्वास्थ्य,शिक्षा,सामुदायिक क्षेत्र आदि के बेहतर प्रबंधन एवं विकास को ध्यान में रखते हुए पहले के बिल्डिंग बॉयलॉज 2007 का अनुसरण करने एवं टाटा लीज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्लॉट पर एफएआर का निर्धारण बिल्डिंग बॉयलॉज-2007 के द्वारा ही करने का उल्लेख किया है. इसी आलोक में उपायुक्त ने अपनी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को दी है. अब विभाग इसे सरकार के स्तर पर विचार कर आगे निर्णय लेगा.
ये है स्थिति
रेफरेंस क्लाज नबंर=2 । कैटेगरी मिनिमम सेटबैक एंड हाइट फॉर नॉन हाइवे राइज आवासीय बिल्डिंग हाइट अपटू 16.4 मीटर
2007 के बॉयलॉज में यह है
आवासीय और भवनों के लिए फ्रंट और रियर सेटबेक रेंज 2.0 मी से 4.5 मीटर। रियर सेटबैक रेंज जीरो से 3.0 मीटर.
2016 के बॉयलॉज में यह है
आवासीय व भवनों के लिए फ्रंट और रियर सेटबेक कम से कम रेंज 1.5 मीटर से 4.0 मीटर रियर सेटबेक रेंज 0.9 से 5.0मी तक.