
Jamshedpur : जमशेदपुर की साकची पुलिस ने लोगों को फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बिल्डर हारून रशिद को उत्तरप्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे 13 साल बाद गिरफ्तार किया है. लोगों से ठगी करने के अलावा साल 2018 में हारून के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक साकची शाखा ने लोन लेकर किश्त ना भरने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. साल 2018 में वह देश छोड़कर दुबई जा बसा. दुबई में कुछ दिनों रहने के बाद वह पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में जाकर बस गया. यहां से वह नोएडा जाकर रहने लगा. इस बीच उसने अपने आधार कार्ड में चार बार संशोधन भी करवाया. इस दौरान इस मामले में चार अनुसंधानकर्ता बदले गए. मामला साकची थाना के एसआई रोहित कुमार को मिला. रोहित ने अनुसंधान करते हुए हारून को नोएडा से गिरफ्तार किया और बुधवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जमशेदपुर पहुंचे. हारून के खिलाफ साकची थाने में ही चार धोखाधड़ी के मामले दर्ज है.
