
Ranchi: डकैती के आरोप में सजा काट रहे डकैत को आज नया पांव मिला है. डकैत का नाम बुधराव उरांव है. बुधराव उरांव बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित काटलमाली गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर राजधानी रांची के अलग-अलग थाना में 4 केस दर्ज है. फिलहाल यह डकैत बुधराव उरांव होटवार जेल में सजा काट रहा है. डकैत का दाहिना पैर घुटना के ऊपर कटा हुआ था जिसकी वजह से इसे चलने-फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बंदी आर्थिक रूप से काफी कमजोर है.
इसे भी पढ़ें:पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व निर्मला देवी पर लगे आरोपों की जांच करेगी सीआईडी, अंबा ने उठाया था मामला
आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर देखते हुए जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने कल्याण कोष से 17 हज़ार में उसका कृत्रिम पैर बनवाया.


यह कृत्रिम पांव रांची के गुरु नानक फॉर हैंडिकैप्ट और चिल्ड्रन हॉस्पिटल को भुगतान कर बनवाया गया है. बुधराव नया पांव मिलने से काफी खुश है उसने जेल अधीक्षक के प्रति आभार जताया.




इसे भी पढ़ें:6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव