
Ranchi: श्रम, उद्धोग और ऊर्जा विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान सरयू राय ने कहा कि मंत्रिपरिषद के साथी अधिकारियों की क्लास लगायें ताकि प्रश्नों का सही जवाब मिल सके. सदन में सही जवाब इसलिए नहीं आता कि अधिकारी नहीं चाहते कि उनके कारनामों की चर्चा सदन के अंदर हो.

सरकार की तरफ से अधिकारियों द्वारा जो भी उत्तर सदन में दिया जा रहा है, वह निराश करनेवाला है. जिम्मेवार लोग ध्यान दें नहीं तो अधिकारियों के मुंह में उंगली डाल कर जवाब निकलवायेंगे. उन्होंने कहा कि जवाब सही आये ताकि सदन की प्रतिष्ठा बढ़े. युवा मुख्यमंत्री हैं, सरकार की प्रतिष्ठा बढ़े.

इसे ही पढ़ें :JHARKHAND BUDGET SESSION : जब अपनी ही सरकार के मंत्री पर भड़के लोबिन हेम्ब्रम, कहा – आपलोग कुछ भी पढ़ देते हैं
सदन में सवाल पूछने से बेहतर विकल्प है आरटीआइ
सरयू राय ने कहा कि जिस तरीके से प्रश्नों के जवाब आ रहे हैं, इससे बेहतर है कि सदन की जगह आरटीआइ से सवाल कर लें. वहां आपके पास अपील का ऑप्शन भी रहता है. यहां जवाब के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है.
इसे ही पढ़ें :Budget Session: राज्य में डैमों का किया जायेगा सीमांकन, लगाये जायेंगे पिलर