
Patna: राजधानी पटना स्थित बिहार संग्रहालय में पहली बार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेत्रहीन बच्चों के लिए सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. पटना के कुम्हरार स्थित अन्तर्ज्योति नेत्रहीन विद्यालय की 25 छात्राएं वर्कशॉप में शामिल हुई. जहां बच्चियों को पहले बुद्ध व उनसे जुड़ी चीजो के बारे में जानकारी दी गई साथ ही प्रतिमा को छूकर महसूस किया और खुद क्ले आर्ट के जरिए बच्चियों ने कलाकृति बनाई .

इसे भी पढ़ें:IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी

वहीं बच्चियों ने कहा कि पहली बार इस तरीके की चीजें सीख रही है और आज काफी कुछ नया सीखने को मिला.
वही बच्चियों को सिखा रहे लोगों ने बताया कि बच्चियां छू कर गई काफी कुछ जान जा रही है और पहले से भी नहीं काफी जानकारी है.
हमारा प्रयास है कि आज के दिन बचे हैं बुद्ध के बारे में अधिक जान सकें और उनसे जुड़ी हुई जो कलाकृतियां आज बच्ची बनाएंगी वो उन्हें उपहार स्वरूप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:झारखंड सरकार पर भड़की भाजपा, कहा- रघुवर दास की गिरफ्तारी को तैयार नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला