
Dhanbad: धनबाद के पुर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र के रुपन पंचायत स्थित फुलपहाड़ी में एक दंपति की नृशंस हत्या कर दी गई है. घर के आंगन में पड़े शव को मृत दंपति के पुत्र सुकलाल मरांडी ने सोमवार की सुबह देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. शव को देखने से ही हत्या का मामला प्रतित हो रहा है. मृत दंपति सुकोल मरांडी (58) एवं उनकी पत्नी दखन मरांडी (55) के सिर को बेरहमी से किसी भारी चीज से कुचला गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लिखन हेम्ब्रम, वीर अभिमन्यु घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना से संबंधित पूछताछ के लिए तीन लोगों अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद : शादी समारोह के दौरान जमीन कारोबारी अजय पासवान की गोली मारकर हत्या
मृतक के पुत्र सुकलाल मरांडी ने शक जाहिर करते हुए बताया कि गांव के ही अमीन मरांडी के उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है. घटना के एक दिन पूर्व भी मृतक का बैल अमीन के खेत में घुसने को लेकर विवाद हो चुका था. इसके बाद आज सुबह दोनों का शव पाया गया. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.