
Ranchi : विधायक बंधु तिर्की व प्रदीप यादव ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव से मुलाकात की. दोनों विधायकों ने श्री वेणुगोपाल से 10वीं शिड्यूल वाले मसले का हल निकालने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार में हम भी सहयोगी हैं. इस नाते सरकार से बात करें ताकि मान्यता देनेवाले मामले पर कुछ हो सके.
उन्होंने सरकार के कामकाज के बारे में भी बताया है. इससे पूर्व दोनों विधायक पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह से भी मिल कर अपनी बातों को रख चुके हैं. बंधु तिर्की ने पार्टी प्रभारी श्री सिंह से कहा है कि अगर हमलोगों का मामला नहीं सुलझा तो अगली बार इस्तीफा लेकर आऊंगा.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : सेना के Defence Land का सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए हो सकेगा इस्तेमाल
दोनों विधायकों को पार्टी से कोई नाराजगी नहीं: आलमगीर
इधर, प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि दोनों विधायकों को पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. पार्टी के हर कार्यक्रम में दोनों विधायकों को ससम्मान बुलाया जाता है. जहां तक मान्यता की बात है तो वो विधानसभा में लंबित है, उम्मीद है कि यह मामला भी जल्द सुलझ जायेगा.
इसे भी पढ़ें :बैंक्वेट हॉल मामले में अब 4 अगस्त को होगी सुनवाई, तब तक नहीं होगा संचालन