
Ranchi: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने स्व रूपा तिर्की प्रकरण में कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की पर हमला बोला है. इसके अलावा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में प्रदेश भर में हेमन्त सरकार एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का पुतला दहन भी किया गया.
समीर उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज के ठेकेदार बनने का ढोंग करने वाले सत्ताधारी दल के नेताओं का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने दिख गया है.
इसे भी पढ़ेंःNDA में महिलाओं के प्रवेश पर आया ‘सुप्रीम’ ऑर्डर, नवंबर में होने परीक्षा में बैठने की इजाजत दे केंद्र
सीबीआई जांच के दौरान मिले ऑडियो-वीडियो क्लिप से ये साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सरकार के एजेण्ट के रूप में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक बंधु तिर्की पीड़ित परिवार को सीबीआई जांच की मांग के बदले कई प्रलोभन देने में जुटे हुए थे. यह एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. इसकी परत दर परत खुलेगी. इसकी शुरूआत हो चुकी है.
एक आदिवासी समाज की बेटी के न्याय की लड़ाई को सत्ता में बैठे हुए लोग किसी भी हाल में दबाना और कुचलना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट ने किया फैसला- सरकारी कर्मचारियों के डीए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी
हेमंत सरकार का छलावा
समीर उरांव ने कहा कि हेमन्त सरकार और बंधु तिर्की के इस छलावा से पूरा आदिवासी समाज आहत है. स्व रूपा तिर्की की आत्मा भी रो रही है.
इसे भी पढ़ेंःरेरा ने 10 प्रोजेक्ट के आवेदनों को किया रद्द