
Godda: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गोड्डा जिले के मेहरमा स्थित अंचल कार्यालय के नाजिर मिथिलेश कुमार दास को पांच रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि मेहरमा निवासी कमलेश्वरी प्रसाद यादव ने एसीबी को शिकायत की थी कि उसका विवाह धनकुडिया में खैरिया देवी के यहां हुआ था. उनकी सास अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी. उनकी पत्नी मुन्नी देवी भी अपने मां-बाप की इकलौती संतान है. सास ने अपनी सारी जमीन उनकी पत्नी के नाम से लिख दिया है. जिसका म्यूटेशन होकर रसीद भी कट रहा है. वंशावली बनाने के लिए अंचल कार्यालय के नाजिर मिथिलेश कुमार दास से मिले. नाजिर में वंशावली बनाने की एवज में 10000 की मांग की. 5000 में मामला तय हुआ. कमलेश्वरी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. एसीबी ने जांच में आरोप सत्य पाया. एसीबी की टीम ने रंगे हाथ ₹5000 रिश्वत लेते अंचल कार्यालय के नाज़िर मिथिलेश कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर दुमका एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: 24 घंटे में पांच जिलों से 14 संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या वृद्धि