
Ranchi/Khunti : खूंटी जिले के तोरपा थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. तोरपा थाने की पुलिस एक घर में घुस कर आरोपी की तलाश कर रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को घेराव कर लिया और देर रात तक बंधक बनाकर रखे रखा. दरअसल तोरपा थाने की पुलिस प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में इज़हार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, लेकिन छानबीन के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देर रात तक तोरपा थाने की पुलिस को बंधक बनाए रखा.
इसे भी पढ़ें: जानें, आखिर बाबा रामदेव ने महिलाओं के बारे क्या कहा जो उनसे मांफी मांगने कि की जा रही है मांग