
Ranchi: लातेहार में गैंगस्टर गोपाल के नाम से पोस्टरबाजी हो रही है. इससे लोगों में दहशत फैल रहा है. पोस्टरबाजी के माध्यम से लेवी (रंगदारी) देने व गैंग की बात मानने को कहा जा रहा है. जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल और चतरा रेलवे स्टेशन इलाके में गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम से पोस्टर लगाये गये हैं. जिले में पहली बार ‘गैंगस्टर गोपाल’ शार्क शूटर के नाम से पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर के माध्यम से चेतावनी दी गयी है कि ‘गैंगस्टर गोपाल’ को रंगदारी देनी होगी. जो इसकी अनदेखी करेगा वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा. इलाके में इस तरह के पोस्टर लगने से लोगों में भय का माहौल है. हालांकि सूचना के बाद पुलिस पोस्टर जब्त कर लिया है. मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि दहशत फैलाने के लिये असामाजिक तत्वों ने पोस्टरबाजी की है, जिस इलाके में पोस्टरबाजी की गयी है वहां सीआरपीएफ की तैनाती है, हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एक व दो दिसंबर को बंद की चेतावनी
पोस्टर के माध्यम से बंद की चेतावनी दी गयी है. पोस्टर यह भी लिखा गया है कि लातेहार और चंदवा एक और दो दिसम्बर को बंद रहेगा. इलाके के मुखिया, दुकानदार, व्यापारी और ठेकेदार को गोपाल गैंग रंगदारी देनी होगी. इस गिरोह की अनदेखी करने वाला अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा. घटना के बाद पुलिस ने अपनी सर्चिंग बढ़ा दी है.