
Ranchi:झारखंड पुलिस को आज सुबह बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर लाका पाहन मारा गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर लाका पाहन अपने दस्ते के साथ खूंटी मुरहू इलाके में आया हुआ था. पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के क्रम में हुईम में पुलिस व लाका पाहन दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई. दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ में लाका पाहन मारा गया. हालांकि, लाका पाहन के दस्ता भागने में कामयाब रहा है. पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है.
पीएलएफआई का लाका पहान पूर्व में एरिया कमांडर था. कई नक्सली कांडों को अंजाम देने वाला लाका को खूंटी पुलिस ने 2011-2012 गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन 2020 में जेल से निकलने के बाद पीएलएफआई में फिर शामिल हो गया था. उसके बाद उसे संगठन ने सबजोनल कमांडर बना दिया. सबजोनल कमांडर का पद मिलते ही लाका ने नक्सली वारदात अंजाम देने लगा. लाका पहान नक्सली कांडों के साथ साथ क्षेत्र की नाबालिग लड़कियों को हवस का शिकार भी बनाता था.

