
Shivam Krishna
Ranchi : दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस Whats App एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो अपनी एक तकनीकी समस्या को लेकर चर्चा में है. मंगलवार 6 अप्रैल को Whats App का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों को अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.


इसे भी पढ़ें :News Wing पड़तालः DC साहेब, नजारत शाखा में उड़ रहीं हैं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां


लोगों को ये परेशानी Web Whats App का लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर में इस्तेमाल के दौरान आ रही है. यूजर्स जैसे ही कोई वीडियो देखने के लिए कोई भी video play करना चाह रहे हैं तो वीडियो प्ले नहीं कर पा रहे हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति video पर क्लिक करते हैं तो वीडियो प्ले होने की जगह स्क्रीन पर video cant be played लिखा हुआ मैसेज दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी तक Whats App की तरफ से अभी इस बारे में यूजर्स को कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
इसे भी पढ़ें :IPL पर मंडरा रहा कोरोना का कहर, वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े 3 लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव