
Ranchi/Bokaro : बोकारो जिले के जैप-4 कैंपस में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक जवान का नाम सुशील कुमार है, जो साहिबगंज का रहने वाला है. मृतक जवान को दुर्गा पूजा ड्यूटी के लिए हथियार और गोली मिला था. घायल जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
