
Ranchi : चाईबासा के टोंटो और गोईकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि कोबरा बटालियन के दो जवान को गोली लगी है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये चौपर से रांची भेजने की तैयारी है. अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. अभियान में शामिल सुरक्षाबलों ने भी जबाबी फायरिंग की. सूचना मिल रही है कि मुठभेड़ जारी है.

चार जवानों को मेडिका में भर्ती किया गया है. इन घायल चार जवानों में कृष्णा जिन्हें छाती में चोट आयी है. इनकी उम्र 31 साल है. दूसरे जवान का नाम सूरज कुमारहै, इनकी उम्र 28 वर्ष है. इन्हें दाहिने पैरे में चोट आयी है. तीसरे जवान हैं सुशील लकड़ा जिनकी उम्र 25 साल है. इन्हें बायें पैर में चोट लगी है. चौथे जवान हैं बुध देव किशन इनकी उम्र 29 साल है इन्हें बाये हाथ में चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के अब मात्र 7 मरीज, रांची में 6 और इस्ट सिंहभूम में एक