
Jamshedpur : जमशेदपुर कोर्ट हाजत से फरार बंदी अमनलाल साहू को पुलिस ने कदमा से गिरफ्तार कर लिया है. वह थाना क्षेत्र के उलियान में गुरुद्वारा के समीप रविवार को नकली पिस्तौल चमकाकर लोगों पर धौंस जमा रहा था. उसी वक्त गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम पहुंची और उसे धर-दबोचा. अमनलाल कदमा के रामजनम नगर का रहनेवाला है. बीते 7 जनवरी को वह अपने साथी सोनू यादव के साथ कोर्ट के सेशन हाजत का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया था. इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इस मामले में हाजत प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी भी सस्पेंड हुए थे. उसके बाद से ही पुलिस दोनों बंदियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी. इसमें पुलिस को पहली सफलता बीते बुधवार को तब मिली थी, जब पुलिस ने सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया था. वह कदमा के श्यामनगर का रहनेवाला है. पुलिस ने सोनू और अमनलाल को बाइक छिनतई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सोनू के बाद अब अमनलाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. यहां बता दें कि दोनों के फरार होने की घटना के बाद कोर्ट हाजत की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. साथ ही हाजत भवन को भी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. ताकि आगे इस तरह की घटना नहीं घट सके.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें – मानगो डिमना रोड में आधा दर्जन झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग, दुकानदारो में छायी मायूसी