
Ranchi : झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के 17 और लोग रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके पूर्व शुक्रवार को सीएमओ के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले हैं.
दो दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का प्राइवेट चालक और सीएमओ के ही एक निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की गयी थी. इसके बाद रविवार को सीएमओ में काम कर रहे 17 और लोगों के कोरोना संंक्रमित मिले है.
इसे भी पढ़ें – RIMS में प्लाज्मा डोनेशन की शुरुआत तो हुई पर मात्र 3 यूनिट ही प्लाज्मा हो सका है डोनेट, मशीन की कमी भी बन रही वजह
मुख्यमंत्री सचिवालय से भी इस बात की पुष्टि की गयी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आये सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सहित पूरे परिवारिक सदस्यों ने कोरोना का टेस्ट करवाया था.
इधर, झारखंड में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना के मामले 12000 से ज्यादा हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पाये गये कोरोना पॉजिटिव
Your site is very helpful. Many thanks for sharing!
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
Thanks so much for the blog post.
Thanks so much for the blog post.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.