
Ranchi: रांची के बुढ़मू प्रखंड में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक गांधी टाना भगत को ब्रेन हेमरेज हो गया है. अभी वे मेदांता हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. झारखंड राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने राज्य सरकार से गांधी के बेहतर इलाज हेतु सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, ग्रामीण विकास सचिव, मनरेगा आयुक्त, उपायुक्त रांची और अन्य को इस संबंध में पत्र लिखकर बेहतर इलाज के लिए सहायता मांगी है. साथ ही कहा कि मनरेगा कर्मचारी अल्प मानदेय भोगी कर्मी हैं जिसके कारण बेहतर इलाज में कठिनाई हो रही है. इससे पूर्व भी कई मनरेगा कर्मी ब्रेन हेमरेज का शिकार हो चुके हैं. सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य बीमा या सामाजिक सुरक्षा के तहत बीमा उपलब्ध नहीं होने के कारण कर्मी इलाज नहीं करा पाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 महीने पूर्व सहमति बनी मांगों पर अभी तक संकल्प जारी नहीं करना मनरेगा कर्मियों को उकसाने जैसा है. सरकार को सहमति बनी मांगों पर संकल्प जल्द जारी कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से मिले चित्रकार कन्हाई, हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन की पेंटिंग भेंट की