
Dhanbad: धनबाद में जमीन कारोबारियों पर इन दिनों हमला बढ़ा है. वासेपुर में एक बार फिर जमीन कारोबारी के घर पर हमला हुआ है. सुर्खियों में रहने वाले वासेपुर में इस बार अज्ञात अपराधियों द्वारा बम फेका गया है. वासेपुर एसबीआई बैंक मिल्लत कॉलोनी के सामने अपार्टमेंट में रहने वाले जमीन कारोबारी तनवीर के घर अपराधियों द्वारा सुतली बम फेंकने की घटना सामने आई है. बम घर के बालकोनी में जाकर लगा जिससे तनवीर की पत्नी बेहोश हो गई. वही घर में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद जमीन कारोबारी तनवीर ने बैंक मोड़ पुलिस को इसकी सूचना दी बैंक में पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
वहीं जमीन कारोबारी तनवीर ने बताया के कुछ दिन पूर्व से ही कुछ दो युवकों द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था और धमकी भी दिया जा रहा था,जिसकी सूचना जमीन कारोबारी ने धनबाद एसएसपी को खतरे के संबंध में आवेदन भी दिया था.
इसे भी पढ़ें : शादी को लेकर गलत जानकारी दे कर फंसी नुसरत जहां, संसद की सदस्यता भी पड़ सकती है खतरे में





