
Blast In Afghanistan: नॉर्थ अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट हुआ है. खबर है कि हादसे में 10 स्कूली बच्चे सहित करीब 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हो गये हैं. एएफपी समाचार एजेंसी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. वहीं, पीटीआई के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई है.

Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2022
सितंबर में भी हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले सितंबर के महीने में भी यहां आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 24 लोगों की जान चली गई थी. जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्रा थे. तब दावा किया जा रहा था कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने हादसे को अंजाम दिया था. ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था. इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: पुनरीक्षित बजट की राशि खर्च नहीं होने पर मुख्य सचिव ने जतायी चिंता, कहा- बजटीय राशि की खर्च बढ़ायें