
Mumbai : इन दिनों बॉलीवुड की चमकदार दुनिया से कहीं ज्यादा उसके स्याह पक्ष पर चर्चा हो रही है. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. मामले की जांच कर रही एनसीबी ने 18 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. बड़े-बड़े स्टार का नाम ड्रग्स मामले में सामने आ रहा है. अब एक नया खुलासा हुआ है और वह बॉलीवुड के बड़े निर्माता, निर्देशक करण जौहर को लेकर है. करण जौहर के द्वारा दी गयी एक पार्टी का वीडियो सामने आया है.जिस पर एनसीबी की नजर है.
इसे भी पढ़ें :राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने 20 सितंबर की घटना पर स्पष्टीकरण जारी किया
पार्टी में शामिल लोग ड्रग्स का सेवन करते दिखे
दरअसल, करण जौहर की एक पार्टी का वीडियो सामने आया है. इस पार्टी में शामिल लोग ड्रग्स का सेवन करते दिख रहे हैं. पार्टी में बड़े-बड़े स्टार शामिल थे. यह भी पता चला है कि वीडियो फर्जी नहीं है और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. यह तय है कि अब करण जौहर की मुश्किलें भी बढेंगी. हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने ड्रग्स के किसी भी मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया था. यह भी कहा था कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था.
इसे भी पढ़ें :मुर्शिदाबाद से दबोचा गया अलकायदा का एक और आतंकी
करण भी होंगे एनसीबी के रडार पर
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब करण भी एनसीबी के रडार पर होंगे. साथ ही वे लोग भी जो उस पार्टी में शामिल थे. जाहिर है कि बॉलीवुड इन दिनों अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक चक्रवर्ती, पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद सहित तकरीबन 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एनसीबी अभी क्षितिज प्रसाद को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. कई ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार हुए हैं. गोवा मुंबई में कई साथानों पर छापेमारी की गयी है. इतना ही नहीं बड़ी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ हो रही है.
इसे भी पढ़ें :बंगाल में एक अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाहॉल, सिर्फ 50 लोगों को मिलेगा प्रवेश