
Mumbai : देश में ऑनलाइन स्कैम औऱ साइबर क्राईम काफी तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन लोगों से साइबर ठगी करने के मामले मीडिया में आते रहते हैं. वहीं साइबर क्रिमनल्स की गिरफ्तार की खबरें भी आती रहती हैं. ऑनलाइन स्कैम का शिकार आम लोगों के साथ साथ वीआईपी लोग भी होती हैं. अब ताजा मामले में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी इसकी शिकार बनी हैं.
इसे भी पढ़ें :हाइकोर्ट में अतिक्रमण पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- अतिक्रमण करनेवाले लोग पावरफुल
क्या लिखा शबाना ने


शबाना ने इस बारे में ट्विटर पर बताया है कि वह एक ऑनलाइन पेमेंट स्कैम का शिकार हो गई हैं. शबाना ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की थी लेकिन भुगतान करने के बावजूद उन्हें ऑर्डर नहीं मिला. शबाना ने उस खाते की भी जानकारी शेयर की है जिस पर उन्होंने भुगतान किया था.




इसे भी पढ़ें :Airtel यूजर्स को 2 प्लान में अब मुफ्त कॉलिंग,बंपर डेटा,ज्यादा वैलिडिटी के साथ कई बेनिफिट्स