
Ranchi: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुंदाग ओपी स्थित ISM चौक के समीप एक युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवती की पहचान 20 वर्षीय डिंपल कुमारी के रूप में हुई है. बोकारो जिले नावाडीह निवासी युवती एक पेट्रोल पंप में काम करती थी. रांची में किराये के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वही घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है. आत्महत्या की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई