
Bokaro: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक में बुधवार को भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. छह की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक से 39 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. इस मामले को लेकर बोकारो एसपी ने एसआईटी का गठन किया. एसआइटी ने छापेमारी करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष, जितेंद्र, शुभम यादव और दिनेश यादव है.
बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी बिहार भाग रहे थे लेकिन पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरीडीह और दो लोगो को धनबाद से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, 12वीं आर्ट्स में 97.43 फीसदी छात्र पास


इस मामले में दो आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस ने कुल 21 लाख, दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.




आपको बता दें कि बुधवार हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक में तैनात गार्ड को बंधक बनाया और मारपीट किया था. मारपीट करने के बाद छह की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा कर 39 लाख लेकर फरार हो गया था.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और मामले की खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें:उदयपुर की घटना के बाद समाजसेवी भैरव सिंह की बढ़ायी गयी सुरक्षा