
Bokaro: जिले के डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल गुरुवार को कसमार प्रखंड के कई कार्यालयों का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक चिकित्सक और कक्षपाल का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

चिकित्सा प्रभारी को फटकार
उपायुक्त दौरा कार्यक्रम के तहत सबसे पहले कसमार प्रखंड मुख्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में चल रहे कार्यो को देखा. उसके बाद सीधे कसमार प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्हें कई तरह की कमियां देखने को मिली. मौके पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो नवाब को कड़ी फटकार लगायी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले ओपीडी में बैठे डॉ राजेश और कक्षपाल उमरावती का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. डीसी ने अस्पताल को बेहतर बनाने और मरीजों के ससमय इलाज करने का निर्देश भी दिया.
आम उद्यान को देखने पहुंचे मंजूरा
मनरेगा के तहत आम का उद्यान कसमार प्रखंड के मंजूरा पंचायत स्थित पुरनापानी में लगाया गया है. डीसी ने यहां का भी जायजा लिया. साथ ही लाभुकों से मिलकर उद्यान की जानकारी ली.
आईटीआई भवन का देखने पहुंचे डीसी
कसमार प्रखंड के मंजूरा पंचायत में बने आईटीआई भवन का भी उपायुक्त ने जायजा लिया. मौके पर उन्होंने वहां चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण का मुआयना भी लिया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से बातचीत का जानकारी भी ली. इस पूरे दौरे के दौरान कसमार बीडीओ मोनिया लता, बीईईओ, एमओ, एलईओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: सांसद रवींद्र पांडेय और ढुल्लू महतो के खिलाफ अभी तक नहीं हुई कार्रवाई