
Ranchi : BIT थाना क्षेत्र स्थित गेतलातु निवासी अजित कुमार सिंह का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. मृतक अजीत कुमार सिंह रांची में रहकर पढ़ाई करता था. बता दें कि मृतक युवक बीते 3 दिनों से लापता था.
शव के मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. BIT थाना प्रभारी ने बताया कि अजीत को उस के घर घर वालों ने डांटा था.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे खालिस्तान समर्थकों से लेकर गैंगस्टर तक शामिल ?
घर से नाराज होकर निकला था अजित
अजीत के परिजनों ने उसे शराब पीते हुए देख लिया था. इसके बाद परिवार वालों ने आहत होकर मृतक युवक को डांट फटकार लगा दी थी. घर वालों से नाराज होकर वह अपने घर से बाहर निकल गया था. उसके बाद से परिजन लगातार अजीत की तलाश में जुटे हुए थे.
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि युवक ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
इसे भी पढ़ें- कौन है दीप सिद्धू, जिस पर लगा है हिंसा भड़काने का आरोप