
Jamshedpur : जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ा चिड़का गांव में एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. इस मामले में पुलिस ने बड़ा चिड़का गांव के चौकीदार मधुसूदन सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखा है. थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मृतक की पहचान में जुट गई है. आस-पास के गांव से लापता लोगों की जानकारी ली जा रही है. मृतक की हत्या की गई है या फिर यह आस्वभाविक मौत हो इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी. हालांकि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है. बता दे कि सोमवार शाम स्थानीय लोगों ने जंगल में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. शव तीन-चार दिन पुराना था. उसमें से बदबू आ रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : बिरसानगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या