
Ranchi: नामकुम थाना में अलग-अलग जगहों से शनिवार की सुबह दो व्यक्तियों का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है दोनों व्यक्तियों की हत्या की गयी है और फिर उनके शव को फेंक दिया गया है. एक व्यक्ति शव नदी में मिला है.
वहीं दूसरे का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- LIC ने फिर एक लगभग डूब चुकी यस बैंक का 105.98 करोड़ शेयर खरीदा
नदी से बरामद हुआ युवक का शव
नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप सिंगर सराय के रहने वाले चंदरु मुंडा का शव बेड़ाडीह नदी से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. मौके पर ही युवक का बाइक भी बरामद किया गया है.
इस मामले में आशंका जतायी जा रही है की युवक की हत्या करके शव को नदी में डाल दिया गया है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत के पीछे की वजह क्या है.
इसे भी पढ़ें- केरल विमान दुर्घटना: दोनों पायलटों समेत 18 की मौत
धारदार हथियार से मारकर व्यक्ति की हत्या
नामकुम रेलवे लाइन के पास शनिवार की सुबह एक रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया है. चालक का नाम जगेश्वर साहू बताया जा रहा है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गयी है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव की पहचान कराने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: Corona के 3 हजार से अधिक नये केस, संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार
Thanks so much for the blog post.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
Thanks so much for the blog post.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.