Bokaro : बोकारो जिले के उपरघाट पेंक नारायपुर थाना क्षेत्र के बोरवा पानी जंगल के मरचैयागढ़ा नाला के पास एक पेड़ पर फंदा लगा कर युवक और युवती ने इहलीला खत्म कर ली. मृतक युवक की पहचान रैलिबेड़ा निवासी श्यामलाल सोरेन के पुत्र कार्तिक सोरेन के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान नही हो सकी है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र में आलोचना का हक सभी को, महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन है विपक्ष, जनता ने किया बंद असफल :…

स्थानीय बता रहे दोनों को प्रेमी युगल
इसे भी पढ़ें- सीडब्ल्यूसी का बड़ा खुलासा : अविवाहित गर्भवती लड़कियों को निर्मल हृदय में मिलता है आश्रय, बच्चा होने पर बेच दिया जाता है उसे
स्थानीय लोग दोनों को प्रेमी युगल बता रहे हैं. घटना स्थल थाना परिसर से महज 500 गज की दूरी पर है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वही जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. एसपी कार्तिक एस का कहना है कि जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या.
इसे भी पढ़ें- आखिरकार चालू हो ही गया कांके स्थित स्लॉटर हाउस, अब लोगों को मिलने लगा हाइजीनिक मीट
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.