
Chaibasa : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया. जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित यह लगातार 126 वां आयोजन रहा. उल्लेखनीय है कि बिना किसी रुकावट के यह कार्यक्रम पिछले 126 महीने से ब्लड बैंक में प्रत्येक माह की 1 तारीख को किया जा रहा है कोरोना काल में भी यह रक्तदान शिविर अपने निरंतरता को जारी रखा. यह रक्तदान शिविर ना सिर्फ चाईबासा में रक्त की जरूरत को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है बल्कि युवाओं और महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम में गुरमुख सिंह खोखर, सौरभ प्रसाद, नवजीत सिंह, रितेश मूंधड़ा, सुशील मूंधड़ा, दुर्गेश खत्री, मदन लाल गुप्ता, हीना ठक्कर, एन के ठक्कर, रमेश चंद्र दत्तानी, महेश खत्री एवं बलजीत सिंह खोखर उपस्थित रहे. आज के शिविर में एक महिला सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया.
