
CHATRA: रक्त मित्र परिवार के तत्वावधान में अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . जिसका उद्घाटन जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने फीता काटकर एवम् दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने भी रक्तदान किया . इस मौके उन्होंने युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान महादान है. इससे बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है. उन्होंने युवा साथियों से अपील किया कि आप सभी थैलेसीनिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करे. मौके पर जिला परिषद् सदस्य प्रसाद भारती ,प्रमुख मनिषा देवी , थाना प्रभारी भोला राम, उपप्रमुख मोहम्मद महबुब आलम ,विवेक केशरी , पप्पु कुमार साहू ,पंकज केशरी ,दीपक केशरी समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
