
Chaibasa : जिला स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान काफी रोमांचक मैच खेला गया. इसमें 9वीं से लेकर 12वीं तक के मैच में बालिका वर्ग में एमएल रूंगटा विजेता रही जबकि बालक वर्ग में बीते दिनों ही में जिला स्कूल विजेता रहा था. 6ठी से 8वीं कक्षा की बालिका वर्ग में नेता जी सुभाष चंद्र ने केजीबीवी को पराजित कर विजेता रही और बालक वर्ग में टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय और मध्य विद्यालय खपरसाई के बीच में सबसे रोमांचक मैच हुआ जिसमे दोनो बराबरी पर रहा. पुनः पेनाल्टी के द्वारा किया गया वह भी बराबर रहा उसके बाद पुनः पेनाल्टी दिया गया इस तरह से तीन बार पेनाल्टी के द्वारा जीत हार फैसला हुआ जिसमे मध्य विद्यालय खपरसाई विनर और टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय रनर हुआ. टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय के बालिका भी पेनाल्टी के द्वारा ही फैसला हुआ और सेमी फ़ाइनल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से पराजित हुआ.
