
Chakradharpur: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंटआबू की चक्रधरपुर स्थित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला की संचालिका बीके (डॉ) मानिनी को महाराष्ट्र की संस्था ‘होप इन्टरनेशनल ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ‘ प्रदत्त “निशान-ए-हिन्द इन्टरनेशनल अवॉर्ड-2022” सौंपा गया. टीचर्स डे के अवसर पर चक्रधरपुर के ब्रह्माकुमारीज पाठशाला परिसर में आयोजित सादे कार्यक्रम में संचालिका बीके मानिनी को उक्त अवॉर्ड सौंप दिया गया. मौके पर उक्त पाठशाला के सभी प्रशिक्षु के अलावा होप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमुख डॉ (अधिवक्ता) शेख अहमद ने भी बीके मानिनी को शुभकामनाएं दी. इसके पहले बीके मानिनी को ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी ने डॉ ऑफ लेटर्स, कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने डॉ ऑफ ह्यूमेनीटेरियन,एमवीएलए ट्रस्ट ने भारत ज्योति श्री गुरु राष्ट्रीय सम्मान, द ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने शौर्य भारत सम्मान, होप फाउंडेशन व होप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने व्यूमेन ऑफ द मिलेनियम अवार्ड से भी सुशोभित किया है.
ये भी पढ़ें- Chakradharpur : चक्रधरपुर के पवन चौक पर मिले लावारिस सामान से मचा हड़कंप, पुलिसिया जांच में सामने आई से सच्चाई