
Jamshedpur : भाजयुमो गोलमुरी मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वां जन्मदिन को लेकर चलाये जा रहे सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत सोमवार को एबीएम कॉलेज के नजदीक नमो ऐप अभियान चलाया गया. आम लोगों को नमो ऐप की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से उनके मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करवाया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजयुमो गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल के नेतृत्व में किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला मंत्री मनजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, शशांक शेखर, हरेराम यादव, अशोक घोष, देबाशीष झा आदि मौजूद थे. इधर गोलमुरी एबीएम कॉलेज के पास पौधारोपण भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- डंगुवापोसी में रेलवे ट्रैकमैन पर हमला, घायल कर मोबाइल छिनतई